गोपालगंजः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इन दिनों नशाखुरानी गिरोह यहां काफी सक्रिय हो गया है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के नवादा राजोखर गांव का है. यहां अपराधियों ने एक युवक को नशा खिलाकर उससे 50 हजार रुपये लूट लिए. नशाखुरानी के शिकार हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
बाल्टी खरीदने घर से निकला था युवक
नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुए युवक की पहचान राजोखर नवादा गांव निवासी युवक संदीप कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संदीप टेंट के काम करता है और बाल्टी खरीदने के लिए घर से निकला था. संदीप जब देर रात तक वह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.