गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पास एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां, चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां, इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई.
गोपालगंज: युवक को अपराधियों ने पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत - gopalganj
मृतक की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी कृष्णा शाह के पुत्र त्रिलोकी साह के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक शादी निमंत्रण से घर लौट रहा था. इसी बीच गांव के पास ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए.
घात लगाए अपराधियों ने की जमकर धुनाई
मृतक की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी कृष्णा शाह के पुत्र त्रिलोकी साह के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक शादी निमंत्रण से घर लौट रहा था. इसी बीच गांव के पास ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल युवक के परिजनों को सूचित करने के साथ ही युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
'आरोपी घर छोड़ फरार'
बता दें कि चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं, गोरखपुर में इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर नामजद मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. मामले में मृतक के परिजनों ने कहा कि आरोपी घर छोड़ फरार हो गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.