गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित बनतैल गांव में पारिवारिक कलह से परेशान युवक (Family Dispute in Gopalganj) ने कीटनाशक खा लिया, जिससे वह अचेत हो गया. अचेतावस्था में उसे इलाज के लिए परिजनों ने कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-नवादा में सास की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
युवक की हालात गंभीर: फिलहाल गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवक को भर्ती कर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. कीटनाशक पीने वाला युवक कुचायकोट थाना क्षेत्र के स्व वीरेश सिंह का बेटा शुभम कुमार बताया जा रहा है. दरअसल घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक के माता-पिता की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है. चाचा द्वारा युवक और उसकी बहन को पाल-पोष किया गया है. फिलहाल युवक के चाचा विदेश में रहते हैं. इसी बीच सोमवार की सुबह युवक की अपनी चाची के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी.
सब्जी में छिड़कने के लिए रखा था कीटनाशक:पारिवारिक कलह के बाद युवक ने घर में रखें सब्जी में छिड़ने वाला कीटनाशक खा लिया. कीटनाशक खाने के बाद युवक की स्थिति गंभीर हो गई और वह बेहोश हो गया. वहीं युवक के अन्य परिजनों द्वारा उसे तत्तकाल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां युवक को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती की गया है. फिलहाल डॉक्टरों की देख-रेख में उसका इलाज इमर्जेंसी वार्ड में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: सिलाई के लिए पैसे नहीं मिले तो युवक ने खाया कीटनाशक, अस्पताल में भर्ती