गोपलागंज:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की सरगर्मी काफी बढ़ गई है. पांचवें चरण का मतदान पूरी तरह से संपन्न हो गया है. वहीं, सातवें चरण में गोपालगंज जिले में नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान कई पंचायत के विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसी क्रम में मुखिया पद के लिए सबसे कम उम्र की विनीता कुमारी ने भी नामांकन किया.
यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव रिजल्टः कड़ी सुरक्षा के बीच धनरुआ के 19 पंचायतों के प्रत्याशियों की काउंटिंग जारी
दरअसल, अंतिम दिन मुखिया पद के लिए तिवारी मटिहानीया पंचायत से नामांकन करने 22 वर्षीय स्नातक की छात्रा विनीता कुमारी पहुंची. इस दौरान उसने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल कर कहा कि पहली बार चुनाव लड़ रही हूं, मुझे अच्छा लग रहा. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारी प्रथमिकता होगी कि क्षेत्र में महिलाओं के अधिकारों को दिलाऊंगी और साथ ही महिलाओं के पढ़ाई में मदद करूंगी. विनीता कुमारी ने कहा कि अपने क्षेत्र में कुछ अलग करूंगी, जिससे हमारा पंचायत आदर्श पंचायत बन सके.
वहीं, सासामुसा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शांतनु सिंह प्रिंस ने एक बड़ी जनसमर्थक के साथ नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने घर से हाथी, घोड़ा और बैंड बाजार के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया. वहीं दुर्ग मटिहानीया पंचायत से पूर्व मुखिया लव नारायण प्रसाद की पत्नी और मुखिया प्रत्याशी दुर्गावती देवी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची. इस दौरान मीडिया से बात करतें हुए कहा कि अगर जनता एक बार मौका देगी तो क्षेत्र का पूर्ण रूप से विकास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी: पर्ची कटने के बाद भी कई प्रत्याशियों का नहीं हो सका नामांकन