गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक परिवार की माली हालत को देख पैसे कमाने विदेश जाना चाहता था.
घटना से परिजनों में कोहराम: सड़क हादसे में मृत युवक की पहचान भोरे थाना के सिसई गांव निवासी राम नक्षत्र मिश्रा के 21 वर्षीय पुत्र गुंजन मिश्रा के रूप में की गई है. गुंजन मुंबई में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. परिवार की माली हालत को देख अधिक पैसा कमाने के लिए वह विदेश जाना चाहता था. फिलहाल इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रो होकर बुरा हाल है.