बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: सड़क पार कर रहे दो युवक को बस ने कुचला, एक की मौत - सड़क पार कर रहे युवक की मौत

गोपालगंज में अनियंत्रित बस ने सड़क पार कर रहे दो युवक को कुचल दिया. जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया.

young man died in road accident in Gopalganj
young man died in road accident in Gopalganj

By

Published : Feb 8, 2021, 2:21 PM IST

गोपालगंज: सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के समीप एक अनियंत्रित बस ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को कुचल कर फरार हो गया. वहीं, इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

दरअसल, सिधवलिया थाना क्षेत्र के ढेहा सुपौली गांव निवासी गोविंद कुमार महतो और अखिलेश बाजार से घर जा रहे थे. इसी दौरान बरहीमा एनएच-27 पर सड़क पार कर रहे थे. तभी एक अनिंत्रित बस ने दोनों को कुचल कर फरार हो गई. इस घटना में 24 वर्षीय गोविंदा कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घायल युवक अखिलेश की स्थिति नाजुक है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें -बेगूसराय: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो बच्चों को रौंदा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने परिजनों को दिया आश्वासन
वहीं, इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पर सिधवलिया थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों को उचित मुआवजा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details