बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: मेला घूमने गया युवक बड़े झूले से नीचे गिरा, इलाज के दौरान हुई मौत - गोपालगंज न्यूज

गोपालगंज में ईद के मेले के दौरान एक युवक की झूले से गिरकर मौत ( young man died after falling from giant wheel) हो गई. दरअसल, झूले से गिरने के बाद वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 5:08 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में ईद के दिन मेला घूमने युवक की झूले से गिरकर (Youth fell from swing in Gopalganj ) मौत गई है. यह हादसा जिले के नगर थाना क्षेत्र में लगे डिज्नी लैंड मेला में झूला झूलने के दौरान हुआ. एक युवक बड़े झूला से अचानक नीचे गिर गया. इस कारण युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल लाया गया. वहां से डाक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन गोरखपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः Gopalganj News: पिता की मौत के बाद बेटे को लगा ऐसा सदमा...उठा लिया यह खौफनाक कदम

गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई मौतःमौत होने के बाद परिजन युवक को सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक की मांझा थाना क्षेत्र स्थित धमापाकड़ गांव के रहने वाले सरातल अली का बेटा इरफान अली था. परिजनों के अनुसार मृतक इरफान अली शनिवार को दोस्तों के साथ डिज्नीलैंड मेला गया था. वहीं वह बड़े झूला पर घूमने के लिए चढ़ गया. बताया जा रहा है कि झूले में करंट होने के कारण वह नीचे गिर गया. इस वजह से युवक गम्भीर रूप से घायल गया. इलाज के दौरान ही उसकी गोरखपुर में मौत हो गई थी.

झूले में था करंटःहादसे को लेकर मृतक के परिजन बताते हैं कि इरफान और उसके दो मित्र डिज्नीलैंड मेला घूमने गए थे. इस दौरान तीनों युवक बड़े झूले पर सवार हो गए. इस दौरान झूले में करंट आ गया. इससे इरफान झूले से सीधे नीचे गिर गया. वहीं दोनो मामूली रूप से झुलस गए. मृतक दो भाइयों में छोटा था. इस वर्ष ही उसने इंटर की परीक्षा दी थी. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details