गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में बहन के प्रेमी को सबक सीखाने के लिए लड़की के भाईयों ने शराब का सहारा लिया. उसके बाद एक साजिश के तहत प्रेमी को शराब तस्कर बताकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को बुलाने से पहले युवक की पिटाई (Young Man Beaten Up In Gopalganj) भी की गई. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित युवक ने सारी बात पुलिस को बताई. फिलहाल युवक का पुलिस कस्टडी (Youth In Police Custody) में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःअवैध रिश्ते के कारण भाई ने शादीशुदा बहन के प्रेमी को मारी गोली
युवक पर शराब तस्करी का लगाया आरोपः पर पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव (Bhitbherwa Village) का है. जहां एक युवक की देर रात कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. फिर 1 पेटी शराब उसकी बाइक पर बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस शराब के साथ युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई. जहां उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी युवक की पहचान जगिरी टोला निवासी मिठु कुमार के रूप में की गई.
ये भी पढ़ेंः10 रुपए के नोट पर प्रेमिका ने लिखा, 'मुझे भगा के ले जा'