बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला, घायल - mutual rivalry in gopalganj

रवि तेजा किसी काम से कैलाश होटल के पास गया था. इसी दौरान बदमाशोंं से उसकी तू-तू, मैं-मैं हो गई. इसके बाद बदमाशों ने काली स्थान के पास युवक पर चाकू से हमला कर दिया.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Mar 15, 2021, 10:34 AM IST

गोपालगंजः जिले में आपराधिक घटनाएंबढ़ गई हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर रोड का है. यहां काली स्थान के पास आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें युवक घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक मोहल्ला निवासी रवि तेजा के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि रवि तेजा किसी काम से कैलाश होटल के पास गया था. इसी दौरान बदमाशोंं से उसकी तू-तू मैं-मैं हो गई. इसके बाद बदमाशों ने काली स्थान के पास युवक पर चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आपसी रंजिश में युवक घायल

ये भी पढ़ेःकिशनगंजः घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पुरानी चौक मोहल्ले के लोग सदर अस्पताल में पहुंच गये और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि घायल युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घायल ने बताया कि इससे पहले भी उसपर चाकू से हमला किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details