बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: सरकारी उदासीनता के कारण ठप है ICU की सुविधा, मरीज किए जाते हैं रेफर - gopalganj news

एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, गोपालगंज के सदर अस्पताल में आईसीयू की सुविधा बंद पड़ी है. जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Mar 16, 2020, 10:21 PM IST

गोपालगंज: बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार करोड़ों रूपये खर्च करती है. बावजूद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नसीब नहीं होती है. जिसका एक उदाहरण आईएसओ से प्रमाणित सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में देखने को मिलता है.

करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद मरीजों को आईसीयू की सुविधा नसीब नहीं होती है. इस कारण गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को गोरखपुर, पटना या फिर लखनऊ रेफर कर दिया जाता है. जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है. इन सब के बावजूद स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर नहीं हो पा रही है.

आईसीयू वार्ड

2013 में हुआ था उद्घाटन
दरअसल, साल 2013 में तत्कालीन डीएम कृष्ण मोहन की ओर से अस्पताल में आईसीयू वार्ड का उद्घाटन हुआ था. आईसीयू बनने के बाद कुछ महीनों तक चालू रहा. लेकिन बाद में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण बंद हो गया. वहीं, आईसीयू चालू करने के लिए कॉर्डियोलॉजी, सर्जन समेत अन्य विशेषक डॉक्टर की जरूरत होती है. जो 24 घण्टे भर्ती मरीजों की देख भाल और समय पर इलाज के लिए रखा जाता है. लेकिन आलम ये है कि यहां विभाग के पास न तो विशेषज्ञ डॉक्ट है और न ही टेक्नीशियन है.

आईसीयू वार्ड में लगी मशीन

मशीनें हो रही हैं खराब
आईसीयू में रखी महंगी मशीनें खराब हो रही है. बताया जाता है कि आईसीयू खुलने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों को प्रशिक्षण के लिए पीएमसीएच समेत अन्य बड़े मेडिकल कॉलेजों में भेजा गया था. कुछ साल पहले सदर अस्पताल के डॉक्टरों का तबादला मेडिकल ऑफिसर के रूप में दूसरे जिले में हो गया. इसके बाद से आईसीयू का स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं मिल रहा है. जिस कारण मशीन बंद है.

पेश है रिपोर्ट

'नहीं मिल रही सुविधाएं'
मरीज के परिजन आफाक अली खान ने बताया कि यह आईसीयू सालों से यहां स्थापित है. लेकिन आज तक इसमें मरीजों को कोई सुविधाएं नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि यहां कोई टेक्नीशियन और ना ही कोई डॉक्टर की तैनाती की गई.

सिविल सर्जन ने दी जानकारी
हालांकि, सिविल सर्जन डॉ नंद किशोर सिंह ने कहा कि आईसीयू चल रहा है. लेकिन ट्रेंड टेक्नीशियन नहीं है. उन्होंने कहा कि अनट्रेंड के बदौलत चल रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि कॉर्डियोलॉजी, सर्जन समेत अन्य विशेषक डॉक्टर की जरूरत होती है. जो हमारे पास नहीं है. इसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details