बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: मानव श्रृंखला की सफलता के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन - गोपालगंज न्यूज

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोग जुड़कर इसे सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा एक ऐसी समस्या है जिससे निजात पाना आवश्यक है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jan 16, 2020, 12:49 PM IST

गोपालगंज: जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में मानव श्रृंखला को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी अरशद अजीज ने किया. इस दौरान कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि के साथ आशा, सहायिका और सेविका मौजूद रही. यहां 465 किमी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसमें 14 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे.

'दहेज प्रथा से निजात पाना जरूरी'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि 19 जनवरी को बनने वाला मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोग जुड़कर इसे सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि बीच दहेज प्रथा एक ऐसी समस्या है जिससे निजात पाना आवश्यक है. जिस पर नियंत्रण पाने के लिए सभी को अमल करना होगा. दूसरी तरफ जल ही हमारा जीवन है और इसे बचाना हमारा कर्तव्य है.

मानव श्रृंखला की सफलता के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

'शराबबंदी एक विकृति'
डीएम ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण बनाए रखने के लिए पौधा लगाना जरूरी है. वहीं शराबबंदी और दहेज प्रथा समाज के लिए एक ऐसी विकृति हैं जिससे न जाने कितने घर तबाह हो गए. अरशद अजीज ने कहा कि इसी लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है.

कार्यशाला में मौजूद लोग

व्यापक तौर पर किया जा रहा प्रचार
पूरे राज्य में 19 जनवरी को बाल विवाह दहेज प्रथा शराबबंदी और जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार कर रही है. इसके साथ ही विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details