गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj Crime) में एक महिला से पर्स चुराकर भाग रही महिला चोरों (Women Thieves) को एक दुकानदार ने पकड़ लिया. जिसके पास से चोरी के 4500 रुपये बरामद किए गए. इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने आरोपी चोरों को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें-दुधमुंहे बच्चे के साथ प्रेमी संग भाग गई थी विवाहिता, 5 दिन बाद मिला मां-बेटी का शव
दरअसल, जिले में इन दिनों महिला चोरों का आतंक बढ़ है. बहुत ही सहजता से महिला चोर वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रही हैं. ताजा मामला शहर के मौनिया चौक का है, जहां नरकटिया बाजार की एक महिला मालती देवी बाजार में चूड़ी खरीद रही थी, तभी महिला चोरों ने उनका पर्स चुरा लिया. पर्स में सोने की चेन और करीब 9 हजार रुपये रखे थे, जिसे लेकर महिला चोर फरार हो गई.
ये भी पढ़ें-Gopalganj Crime: गोपालगंज में युवक से छिनतई, विरोध करने पर मारा चाकू
जिसके बाद एक दुकानदार ने इन तीनों महिलाओं को संदेह के आधार पर पकड़ लिया. पूछताछ और जांच करने पर इन महिलाओं के पास से पीड़ित महिला का पर्स बरामद किया गया, जिसमें 4500 रुपए थे. बाकी के कुछ पैसे और एक सोने की चेन पर्स से गायब थी. जिसके बाद इन चोर महिलाओं को एक दुकान में बंद कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला चोरों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई. चोरों में दो महिलाएं और एक नाबालिग बच्ची थी.