गोपालगंज: जिले के कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर शोषित पीड़ित महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां महिलाओं की समस्याओं का निराकरण ऑन द स्पॉट किया जाता है. अब तक इस सेंटर में 2640 मामलों का निपटारा किया गया है.
समाज कल्याण विभाग महिला विकास निगम के तहत जिले में संचालित महिला हेल्पलाइन सेंटर प्रताड़ना की शिकार महिलाओं को सहारा दे रही है. यह सेंटर न्याय के लिए दर-दर भटकने वाली पीड़ित महिलाओं के लिए आशा का केंद्र बन गया है. यहां प्रति महीने 25 से 30 घरेलू हिंसा, यौन शोषण समेत कई समस्याओं से पीड़ित महिलाएं न्याय की गुहार लगाने आती हैं.
2008 में हुई थी स्थापना
इस केंद्र की स्थापना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारी शक्ति योजना के अंतर्गत 8 मई 2008 में की थी. अब तक इस केंद्र में कुल 2640 मामलों का निष्पादन किया गया है. यहां न्याय के लिए पहुंचने वाली महिलाओं को न्याय मिल रहा है. महिलाओं को निशुल्क परामर्श, मनोवैज्ञानिक परामर्श, कानूनी सलाह के अलावा चिकित्सकीय सुविधा भी प्रदान की जाती है.