बिहार

bihar

ETV Bharat / state

न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा महिला हेल्प लाइन सेंटर - Women Development Corporation

गोपालगंज के कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर शोषित पीड़ित महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां महिलाओं की समस्याओं का निराकरण ऑन द स्पॉट किया जाता है.

One Stop Center cum Women Helpline
वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन

By

Published : Jan 26, 2021, 8:10 PM IST

गोपालगंज: जिले के कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर शोषित पीड़ित महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां महिलाओं की समस्याओं का निराकरण ऑन द स्पॉट किया जाता है. अब तक इस सेंटर में 2640 मामलों का निपटारा किया गया है.

समाज कल्याण विभाग महिला विकास निगम के तहत जिले में संचालित महिला हेल्पलाइन सेंटर प्रताड़ना की शिकार महिलाओं को सहारा दे रही है. यह सेंटर न्याय के लिए दर-दर भटकने वाली पीड़ित महिलाओं के लिए आशा का केंद्र बन गया है. यहां प्रति महीने 25 से 30 घरेलू हिंसा, यौन शोषण समेत कई समस्याओं से पीड़ित महिलाएं न्याय की गुहार लगाने आती हैं.

देखें रिपोर्ट

2008 में हुई थी स्थापना
इस केंद्र की स्थापना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारी शक्ति योजना के अंतर्गत 8 मई 2008 में की थी. अब तक इस केंद्र में कुल 2640 मामलों का निष्पादन किया गया है. यहां न्याय के लिए पहुंचने वाली महिलाओं को न्याय मिल रहा है. महिलाओं को निशुल्क परामर्श, मनोवैज्ञानिक परामर्श, कानूनी सलाह के अलावा चिकित्सकीय सुविधा भी प्रदान की जाती है.

यहां एफआईआर कराने से लेकर कोर्ट में चल रहे मामलों को सुलझाने समेत कई तरह की सुविधाए भी उपलब्ध हैं. इस केंद्र में तेजाब हमले से पीड़ित, रेप या छेड़खानी से पीड़ित, मेंटल डिस्टर्ब, हर उम्र की महिलाओं को आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है.

यह भी पढ़ें-गोपालगंजः एनएच-27 पर कार से 10 किलो गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार

विभागीय आंकड़े

  • घरेलू हिंसा के 1370 मामलों में 1345 मामलों का निष्पादन, लंबित मामला 25
  • दहेज हत्या मामला 1, निष्पादन 1
  • दहेज प्रताड़ना 618, निष्पादन 595
  • द्वितीय विवाह 37, निष्पादन 37
  • यौन शोषण 24, निष्पादन 23
  • मानव व्यापार 3, निष्पादन 1
  • छेड़छाड़ कार्यस्थल पर उत्पीड़न मामला 4, निष्पादन 4
  • अन्य मामला 583, निष्पादन 572

ABOUT THE AUTHOR

...view details