गोपालगंज(विशंभरपुर):जिले में एक विवाहिता की संदेहास्पद हाल में मौत हो गई. मामला विशंभरपुर थाना क्षेत्र के मटिहनियां सलेहपुर गांव की है. मृत महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सास, ससुर और पति को हिरासत में लिया है.
बताया जाता है कि मटिहनियां सलेहपुर निवासी गौरीशंकर पांडेय के पुत्र संजय पांडेय की शादी 31 जनवरी 2019 को कटेया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में विनोद मिश्रा की बेटी सोनाली के साथ हुई थी. शादी के बाद पति के व्यवहार के कारण सोनाली हमेशा परेशान रहती थी. वह हमेशा पति के बुरी लत का विरोध करती थी. इसके खिलाफ उसने कई बार मायके में शिकायत भी की थी.