गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक महिला की गला रेतकर हत्या (Woman was Murdered by Sliting Throat in Gopalganj) कर दी गई. हत्या के बाद शव को दुकान के गोदाम में बंद कर महिला का पति फरार हो गया. यह घटना जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के बलवा मठ के पास एक घर की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला. महिला के परिजनों ने बताया कि अवैध संबंध के कारण पति ने हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में महिला की गला रेतकर हत्या, मरने से पहले बताया कातिल का नाम
शादीशुदा महिला से था पति का अवैध संबंधःतीन बच्चों के बाप को शादीशुदा महिला से अवैध सम्बंध था. इसका विरोध के करने के कारण पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतका लुहसी गांव निवासी राकेश गुप्ता की पत्नी मुन्नी देवी थी.
13 साल पहले हुई थी शादीःघटना बाबत परिजन ने बताया कि भोरे थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी मृतका मुन्नी देवी की शादी 13 वर्ष पहले उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी पंची गुप्ता के बेटा राकेश गुप्ता के साथ हुई थी. दोनों के 3 बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि लगभग तीन वर्ष पहले राकेश का समीप के राजापुर गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध हो गया. दोनों के आपस में कोर्ट मैरिज करने की भी चर्चा चल रही थी. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था.
हर दिन रात में पति के दुकान पहुंच जाती थी पत्नीः प्रतिदिन रात में खाना खाने के बाद पत्नी अपने पति के बड़वा मठ बलेसरा स्थित किराने की दुकान पर चली जाती थी. इसी दौरान मंगलवार की देर रात पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पति फरार है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव दुकान के पास स्थिति गोदाम से बरामद कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.