बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपना हक मांगने पर देवर ने भाभी को हथोड़े से मारा, पति ने कहा- नहीं मिल रही है हमारी जमीन

महिला के पति शम्भु प्रसाद व उसके भाई के बीच सम्पति के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद का मामला चल रहा है. लेकिन इस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

अस्पताल में घायल महिला

By

Published : Mar 4, 2019, 10:28 AM IST

गोपालगंजः सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया मठिया गांव में सम्पति विवाद में देवर ने अपने ही भाभी पर हथौड़ेसे हमला कर दिया. जिससे वहबुरी तरह जख्मी हो गई.जख्मीमहिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पीड़ित महिला गांव के हीशम्भु प्रसाद कीपत्नी बुचिया देवीहै.घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शम्भु प्रसाद व उसके भाई के बीच सम्पति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.इस बीच जब महिला ने अपनेअधिकार की मांग की तब आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. जिससे वह जख्मीहो गई.आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकाइलाज चल रहाहै.

अस्पताल में घायल महिला और बयान देता पति

महिला के पति ने क्या कहा
इस मामले मेंजख़्मी महिला के पति ने चार लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला के पति ने ये भी बताया कि यह विवाद काफी दिनों से चल रहा है. लेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है. इस मामले में उसने डीआईजी और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा है. ताकि उसका हक मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details