गोपालगंजः सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया मठिया गांव में सम्पति विवाद में देवर ने अपने ही भाभी पर हथौड़ेसे हमला कर दिया. जिससे वहबुरी तरह जख्मी हो गई.जख्मीमहिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
अपना हक मांगने पर देवर ने भाभी को हथोड़े से मारा, पति ने कहा- नहीं मिल रही है हमारी जमीन
महिला के पति शम्भु प्रसाद व उसके भाई के बीच सम्पति के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद का मामला चल रहा है. लेकिन इस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पीड़ित महिला गांव के हीशम्भु प्रसाद कीपत्नी बुचिया देवीहै.घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शम्भु प्रसाद व उसके भाई के बीच सम्पति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.इस बीच जब महिला ने अपनेअधिकार की मांग की तब आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. जिससे वह जख्मीहो गई.आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकाइलाज चल रहाहै.
महिला के पति ने क्या कहा
इस मामले मेंजख़्मी महिला के पति ने चार लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला के पति ने ये भी बताया कि यह विवाद काफी दिनों से चल रहा है. लेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है. इस मामले में उसने डीआईजी और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा है. ताकि उसका हक मिल सके.