गोपालगंजःबिहार के गोपलगंज स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला गिर (Woman Foot Slips From Moving Train) गई. केबिन के आसपास से गुरजने वाले राहगिरों ने अपनी सूझबूझ से महिला को बचा लिया. बताया जा रहा है कि थावे छपरा सवारी गाड़ी गोपलगंज स्टेशन पहुंचने ही वाला था कि अचानक से कुछ यात्रियों ने रेलवे फाटक पर चेन पुलिंग कर दिया. ट्रेन की रफ्तार धीमा होते ही कई यात्री उतर गये. इसी बीच गीता देवी नामक एक महिला भी ट्रेन से उतर रही थी. अचानक से ट्रेन ने रफ्तार पकड़ते ही महिला यात्री का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर (Accident In Gopalganj) गई.
पढ़ें- VIDEO: मोतिहारी में ट्रेन के नीचे आते-आते बची महिला, RPF जवान ने बचाई जान
इलाज कराने के लिए गोपालगंज आ रही थी महिलाःगीता देवी गोपालगंज के बरौली प्रखंड (Barauli Block of Gopalganj) के रतन सराय गांव की निवासी बतायी जा रही है. महिला अपने 5 वर्षीय नाती के साथ इलाज कराने गोपालगंज आ रही थी. गीता देवी ने बताया कि ट्रेन के रुकते ही सभी लोग उतर रहे थे. मैं भी उतर रही थी कि अचानक से ट्रेन खुल गया. जब तक मैं कुछ समझ पाती ट्रेन से नीचे आ गिरी. केबिन पर खड़े लोगों की मदद से जान बची.
केबिन पर चेन पुलिंग कर उतरते हैं बेटिक यात्रीःमहिला के ट्रेन से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चलती ट्रेन से गिर गई. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया थावे छपरा सवारी गाड़ी सहित अन्य ट्रेनों पर सवार बेटिक यात्री अक्सर यहां चेन पुलिंग कर उतरते हैं. इस कारण अक्सर यहां कई बार हादसा होते-होते बचा है. कई बार रेलवे अधिकारियों की ओर से इस जगह अभियान चला कर बेटिकट यात्रियों को पकड़ा भी गया है. ईटीवी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें-LIVE VIDEO: स्पीड में थी ट्रेन, बना रहा था वीडियो.. तभी चंद सेकेंड में हाथों से गायब हुआ मोबाइल