बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, कोरोना वैक्सीन को लेकर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - गोपालगंज में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

गोपालगंज में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर गंभीर आरोप लगाए. महिला ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था.

महिला की मौत
महिला की संदिग्ध मौत

By

Published : Apr 15, 2021, 8:10 PM IST

गोपालगंज: जिले के सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान एक महिला की संदेहास्पाद स्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी जनार्दन महतो की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर परिजनों ने कोरोना टीका से मौत होने की आशंका जाहिर की है.

ये भी पढ़ें-पटना: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर डीएम ने की बैठक, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगाई रोक

संदेहास्पाद स्थिति में हुई मौत
दरअसल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले के विभिन्न चिन्हित जगहों पर कोरोना के टीके दिये जा रहे हैं. जिसके तहत मृत महिला ने रविवार को अपने ही गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 173 पर कोविड-19 का पहला डोज लिया था. वैक्सीन लेने के बाद महिला बुखार से ग्रसित हो गई. उसे परिजनों के द्वारा बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बरौली पीएचसी के डाक्टरों ने महिला को गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में गुरुवार को महिला ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें -कोरोना: सरकारी अस्पतालों में फुल हुए बेड, प्राइवेट हॉस्पिटल में 260 हैं खाली

वैक्सीन को लेकर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, इस मामले में मृतका की पुत्री ने कोविड़ वैक्सीन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, इस पूरे मामले में गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉक्टर की रिपोर्ट भी सामने आई है और डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के इंजेक्शन से महिला की मौत नहीं हुई है. फिलहाल महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details