गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र (Hathua Police Station Area) में बाइक की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल (Woman Seriously Injured) हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गये. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर ले जाते समय महिला की मौतहो गई.
ये भी पढ़ें-सिवान में जहरीली शराब से मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी और चौकीदार सस्पेंड
बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र मछागर लछीराम गांव निवासी जितेंद्र शर्मा की पत्नी इंद्रावती देवी सोमवार की दोपहर अपने घर से पैदल सड़क पार कर बथान जा रही थीं. इस दौरान एक युवक बाइक पर साली को बैठा कर स्टंट कर रहा था तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे को देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों तथा स्वजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर ले जाते समय इंद्रावती देवी की मौत हो गई.
बताया जाता है कि महिला को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया. पुलिस बाइक सवार के बारे में पता लगा रही है. ताकि बाइक सवार को पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, 3 युवकों की घटनास्थल पर मौत