गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दूल्हे की कार से तीसरी महिला की मौत(Third Woman died In Accident By Bride car) हो गई. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलीवन सागर अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार की रात शादी देखने गई महिलाएं दूल्हे की कार के चपेट में आ गई. इस हादसे में पहले ही दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि गोरखपुर में इलाजरत तीसरी महिला की भी शुक्रवार की रात में मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी वेदांती देवी (पति हृदया भगत) के रूप में हुई.
Gopalganj News: दूल्हे की कार की चपेट में आने से महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम - गोपालगंज में दूल्हे की कार से तीसरी महिला की मौत
बिहार के गोपालगंज में दूल्हे की कार की चपेट में आने से महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों और परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...
![Gopalganj News: दूल्हे की कार की चपेट में आने से महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18198833-thumbnail-16x9-fghh.jpg)
कार की चपेट में आई तीसरी महिला की मौत: शहर अंतर्गत बलीवन सागर स्थित लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार की देर रात गांव में एक लड़की की शादी के लिए बारात आई. शादी देखने गई गांव की महिलाएं वहां पर एक खाट पर जाकर बैठ गई. तभी अनियंत्रित कार ने खाट पर बैठी महिलाओं को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला ललिता देवी की मौत हो गई. वहां मौजूद एक महिला रमावती देवी की इलाज के लिए जाते समय ही गोरखपुर में मौत हो गई. जबकि इलाजरत वेदांती देवी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जिस कार का हादसा हुआ. उसमें दूल्हा भी मौजूद था.
मौत के बाद घर में कोहराम: जानकारी के मुताबिक मृतक वेदांती देवी के दो बेटे और तीन बेटियां है. अभी तक एक बेटी की शादी कर दी थी. वेदांती के मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है. इधर, एक अन्य महिला मनोरमा देवी जिंदगी और मौत से गोरखपुर में जूझ रही है.