महिला की करंट लगने से मौत गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में महिला की करंट लगने से मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि मृतका का पति पंखे का तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने से मौत होने की बात कह रहा है. मृतका कृष्ण निषाद की 22 वर्षीय पत्नी अंगिरा देवी थी. सूचना मिलने पर विजयीपुर थाना की पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.
पढ़ें-Gopalganj Crime: 4 माह की प्रेग्नेंट पत्नी को मार डाला! मर्डर के बाद पति के भाई ने फोन करके दी जानकारी
4 साल पहले हुई थी महिला की शादी: घटना के संबंध में मृतका के भाई अर्जुन कुमार ने बताया कि उसकी बहन अंगिरा देवी की शादी वर्ष 2019 में हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. इस बीच शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे मृतका की सास ने फोन कर करंट लगने की बात कही. सूचना मिलने के बाद जब उसके ससुराल पहुंचे तो वहां अंगिरा मृत अवस्था में घर के दवाराजे पर लेटी हुई थी. उसके ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे. इससे मायके वालों को शक हुआ कि महिला की हत्या की गई है.
"दहेज में तीन लाख रुपये की मांग पहले से की गई थी. जिसमें दो लाख रुपए दे दिए गए थे कुछ पैसा नहीं दिया गया था. अगर करंट से उसकी मौत हुई होती तो उसके हाथ या अन्य जगह पर जलने के निशान होते लेकिन उसके गले पर जख्म के निशान हैं. इससे लग रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है."- अर्जुन कुमार, मृतका का भाई
ससुराल वाले कर रहे थे पैसों की डिमांड: मृतका के भाई ने बताया कि पैसों की वजह से अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी. जिसको लेकर थाना में भी आवेदन दिया गया था लेकिन ससुराल वालों द्वारा यह कहा गया कि अब मारपीट नहीं होगी. जिसके बाद आवेदन को वापस ले लिया गया था. साथ ही उसने बताया कि उसका पति झूठ बोल रहा है कि वह अस्पताल लेकर गया था.
पति ने कहा- करंट लगने से हुई मौत:वहीं मृतका के पति कृष्णा निषाद ने बताया कि मैं घर पर नहीं था. वह पंखा के तार जोड़ रही थी तभी करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस संदर्भ में विजयीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव बरामद हुआ है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई है. हालांकि मायके वालों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी.
"एक महिला का शव बरामद हुआ है. जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है. महिला के परिजन हत्या की बात कर रहे हैं और उसका पति करंट लगने की वजह से मौत होने की बात कह रहा है. महिला के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी."-विजयीपुर थानाध्यक्ष
"मैं घर से बाहर गया था, जब घर पहुंचा तो देखा की उसे करंट लगा है. उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की वह कैसे मरी है."-कृष्णा निषाद, मृतका का पति