गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में एक दर्दनाक (Road Accident In Gopalganj) घटना सामने आई है. तीन माह बाद एक महिला के बेटे की शादी होने वाली थी. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. शुक्रवार को सड़क हादसे में उस महिला की मौत (Woman Died In Gopalganj) हो गई. वहीं घटना में उसका बेटा भी जख्मी हो गया. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली गांव के समीप की है. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःहैवान पड़ोसी की करतूत: बच्चे की छाती पर पैर रखकर उसका हाथ मरोड़कर तोड़ा
परिजनों में कोहराम ःबताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित वाहन के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गई. जबकि उसका बेटा जख़्मी हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वही जख़्मी उसके बेटे को प्राथमिक स्वस्थ्यय केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के बरौली निवासी पशुराम प्रसाद की पत्नी भागमती देवी के रूप में की गई.
शादी में गई थी मायकेः दरअसल, बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के बरौली निवासी पशुराम प्रसाद की पत्नी भागमती देवी अपने बेटे पवन कुमार के साथ शादी समारोह में गई थी. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित मायके में भतीजी की शादी थी. शादी में शामिल होने के बाद अपने बेटे पवन के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी. इसी बीच दिघवा दुबौली ग़ांव के पास NH-27 पर किसी वाहन के धक्के से बाइक सवार मां बेटा जख़्मी हो गए.
तीन माह बाद बेटे की होनी है शादीः स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि मृत महिला के एकलौता बेटा पवन की शादी तीन माह बाद होने वाली है. बेटे के शादी को लेकर मृतका काफी खुश थी. चार बेटियों में से दो बेटी की शादी कर चुकी थी. दो बेटियों और एक बेटा की शादी करनी थी. फिलहाल इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.