गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक घर में शार्ट सर्किट से आग (Fire Due to Short Circuit) लग गई. जिसमें एक अधेड़ महिला की झुलसने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह घर में अकेली थी. ऐसे में जब घर में आग लगी तो वह बुझाने का प्रयास करने लगी और करंट की चपेट में आ गई. जिस कारण वह घर से बाहर नहीं निकल पाई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से आग, 20 लाख से अधिक की संपत्ति राख
कोचिंग पढ़ने गया था बेटा: जानकारी के अनुसार घटना उचकागांव थाना (Uchkagaon Police Station) क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव की है. मृतका की पहचान ललिता देवी (55) पति शिव कुमार यादव के रूप में हुई है. मृतका की बेटी आगनबाड़ी केन्द्र में सेविका के पद पर काम करती है. जबकि पति पेशे से प्राइवेट स्कूल का शिक्षक है. जब घर में आग लगी तो मृतका का पति स्कूल पढ़ाने गया था और बेटा कोचिंग पढ़ने गया हुआ था. तभी घर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसे देखकर मृतका आग बुझाने का प्रयास में जुट गई और करंट की चपेट आने से घर में फंस गई.