गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया (Woman Dead Body Found In Gopalganj) है. जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुजान चाड़ी गांव में एक 40 वर्षीय महिला का शव उसके कमरे से बरामद किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें - Gopalganj crime News: अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप : मृतका की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुजान चाड़ी गांव निवासी वीर साह की पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है. सरीता के मायके वालों ने उसके पति, सास और भैसुर पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस हर पहलु को खंगालने में जुटी हुई है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
शराब में उड़ाया पैसा :घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि मृतका घर बनवाने और कर्ज चुकता करने के लिए बैंक से स्वयं सहायता समूह के तहत 2 लाख रुपये कर्ज ली थी. आरोप है कि महिला का पति शराब पीने के लिए महिला से पैसे ले लेता और शराब पी जाता. सारा पैसा शराब पीकर खत्म कर दिया था. जब भी उसकी पत्नी पैसे की मांग करती तब वह उसके साथ मारपीट करता. इसी बीच गुरुवार की देर रात उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी गयी.
''मेरी बहन की शादी 20 वर्ष पहले वीर साह से हुई थी. शादी के बाद चार बच्चे हुए थे. जीजा मेरी एक भांजी की भी पूर्व में हत्या कर दिया था. फिलहाल दो बेटा और एक बेटी है. बेटी अक्सर हमारे घर ही रहती थी. दो बेटों के साथ बहन अपने ससुराल में रहती थी. जीजा और उसके घर के लोग समूह से लिए गए पैसे की हमेशा मांग करते थे, नहीं देने पर उसके गले में साड़ी का फंदा लगाकर हत्या कर दी.''- अनिरुद्ध साह, मृतका का भाई
जांच में जुटी पुलिस : अनिरुद्ध द्वारा बताया गया कि रात को ही बहन को दाह संस्कार करने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी ग्रामीणों द्वारा किये गए विरोध के बाद शव का दाह संस्कार नहीं किया गया. शव को छोड़कर पति, भैंसुर और सास फरार हो गए. वहीं इसकी सूचना मृतका के छोटे देवर द्वारा फोन कर दी गई. सूचना पाकर जब हमलोग मौके पर पहुंचे, पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई है.