गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में विवाहिता का शव फंदे से लटकता (Woman Dead Body Found Hanging in Gopalganj) पाया गया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. घटना के बाद से ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. मामला यादोपुर थाना क्षेत्र (Woman Dies in Yadopur Police Station Area) के यादोपुर बलुआ टोला गांव का है.
ये भी पढ़ें- मांझी के पंडितों को अपशब्द कहने पर भड़के BJP सांसद दुबे, कहा- 'पागलखाना भेज देंगे', गठबंधन तोड़ने पर हो विचार
बता दें कि कुशीनगर जिले के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के भूलिया गांव निवासी सबेया खातून की शादी तीन वर्ष पूर्व यादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी कैसर अंसारी से हुई थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी में काफी दान दहेज दिया था. मृतका के पति को विदेश भेजने के लिए भी काफी खर्च किये थे. जिससे वह विदेश में रहकर नौकरी कर सके और उनकी बेटी खुश रहे.