बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी - केरोसिन छिड़क लगाई आग

बनकटी गांव में महिला ने आपसी कलह से तंग आकर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gopalganj
Gopalganj

By

Published : Jun 8, 2020, 8:38 PM IST

गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बनकटी गांव में सोमवार को एक महिला ने खुदकुशी कर ली. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.

बनकटी गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला ने की खुदकुशी

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों का कहना है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से महिला की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details