बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को जिंदा जलाया, आरोपी सास और पति गिरफ्तार - आरोपी सास और पति गिरफ्तार

गोपालगंज में शादी के कुछ दिनों बाद से विवाहिता के पति और ससुर की तरफ से दहेज में पैसे और गहने की मांग की जाने लगी. विवाहिता के ऐसा न करने पर दहेज लोभियों ने गैस सिलेंडर से जलाकर उसकी हत्या कर दी.

दहेज ना मिलने पर विवाहिता को जिंदा जलाया

By

Published : Sep 20, 2019, 11:31 AM IST

गोपालगंज:जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत लाइन बाजार में एक नव विवाहिता को दहेज के लिए जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गयी. शादी के कुछ महीने बाद ही विवाहिता को ससुराल की तरफ से सताया जाने लगा. दहेज के लिए उसके ऊपर दबाव बनाया जाने लगा, ऐसा नहीं करने पर विवाहिता को जिंदा जला दिया गया.

दहेज ना मिलने पर विवाहिता को जिंदा जलाया

दहेज ना मिलने पर जलाया
भुला मियां ने अपनी बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से शाहिद आलम से करीब 3 महीने पहले करायी थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से उसके पति और ससुर की तरफ से दहेज में पैसे और गहने की मांग की जाने लगी. विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा उसके पिता से पैसे मांगने के लिए दबाव बनाए जाने लगा. लेकिन विवाहिता ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद दहेज लोभियों ने गैस सिलेंडर से जलाकर विवाहिता की हत्या कर दी.

सदर अस्पताल, गोपालगंज

आरोपी सास और पति गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर विमल कुमार पासवान ने बताया कि विवाहिता को अपने पिता से पैसे मांगने के लिए हर समय प्रताड़ित किया जाता था. घर से दहेज नहीं लाने पर उससे मारपीट भी की जाती थी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल गोपालगंज लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी. पुलिस ने महिला के परिजनों के बयान पर आरोपी सास और पति को गिरफ्तार कर लिया है.

विमल कुमार पासवान, सब इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details