बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: पति की मौत की खबर सुनकर बिगड़ी महिला की तबीयत, 26 दिन बाद कुंए से मिली लाश

बिहार के गोपालगंज में महिला का शव कुएं से बरामद (Dead Body of Woman in Gopalganj) हुआ है. मार्च में पति की मौत की खबर सुनने के बाद से महिला का दिमागी संतुलन बिगड़ गया था. अब 26 दिन बाद कुंए से उसका शव बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कुंए से महिला का शव बरामद
कुंए से महिला का शव बरामद

By

Published : May 6, 2023, 9:57 AM IST

गोपालगंज:बिहार केगोपालगंज जिलें के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरनैया गोखूल गांव के चवर स्थित कुंए से महिला का शव बरामद (Woman Body Recovered From Well) हुआ है. शुक्रवार की रात बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली गांव निवासी रामाकांत मांझी की पत्नी सुग्रीमिया देवी के रूप में की गई है.

पढ़ें-गोपालगंज में फंदे से लटका मिला महिला का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पति की मौत से महिला का बिगड़ा दिमागी संतुलन: दरअसल इस संदर्भ मृतका के बेटा चंदन कुमार ने बताया की उसके पिता की मौत 13 मार्च को बिमारी के कारण हो गई है. उस वक्त उसकी मां अपने मायके बरनैया गोखुल गांव में थी. पिता के मौत की खबर सुन कर उसकी दिमागी हालत खराब हो गई. इसी बीच महिला अहिरौली दुबौली अपने घर मृत पति को देखने के लिए मौके से निकल गई लेकिन वह अपनें घर नहीं पहुंची. इधर परिजन महिला के खोजबीन में जुट गए, काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं पता नहीं चल सका. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया था.

"पिता की मौत 13 मार्च को बिमारी के कारण हो गई है. उस वक्त मां अपने मायके बरनैया गोखुल गांव में थी. पिता के मौत की खबर सुन कर उसका दिमागी हालत खराब हो गया था. मां वहां से अपने घर पापा को देखने के लिए निकली थी लेकिन वह घर नहीं पहुंची और अब कुएं से उसका शव बरामद हुआ है."- चंदन कुमार, मृतका के बेटा

कुएं से मिला महिला का शव: बता दें कि शुक्रवार की रात कुछ लोग बरनैया गोखुल गांव के चंवर में गए थे. वहां कुंए से दुर्गन्ध निकल रही थी, जब पास जाकर देखा तो महिला का शव देख कर परिजनों को सूचित किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने महिला की पहचान कर पुलिस को सूचना दी. वहीं प्राप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details