बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया, संदेहास्पद स्थिति में घर के दरवाजे पर मिला शव - Woman suspicious death in Gopalganj

बिहार के गोपालगंज में महिला का शव (Woman dead body found in Gopalganj) उसके घर के दरवाजे के पास से संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है. महिला चार बच्चों की मां थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव
संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव

By

Published : Oct 13, 2022, 7:14 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव (Woman suspicious death in Gopalganj) बरामद हुआ है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा गांव की है जहां एक 35 वर्षीय महिला का शव पुलिस को दरवाजे के पास से मिला है. महिला घर में अपने चार बच्चों के साथ रह रही थी. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र पतहार गांव निवासी शेष नारायण यादव की पत्नी उषा देवी के रूप में की गई है.

पढ़ें-कैमूर में संदेहास्पद स्थिति में नहर से युवक का शव बरामद

दरवाजे के पास से मिला शव: दरअसल मृतिका उषा देवी अपने चार बच्चों के साथ पतहरा गांव में रहती थी. उसका पति रोहतक में किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है, हर रोज की तरह बुधवार की शाम भी मृतिका अपने बच्चों के साथ खाना खाकर घर में सो गई थी लेकिन सुबह जब बच्चे नींद से जागे तो उन्होंने अपनी मां का शव दरवाजे के पास पाया, जिसे देख वह रोने लगे. रोने की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचित किया. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

"मृतिका उषा देवी अपने चार बच्चों के साथ पतहरा गांव में ही रहती थी, उसका पति रोहतक में किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है, बुधवार की शाम मृतिका अपने बच्चों के साथ खाना खाकर घर में सो रही थी, सुबह जब बच्चे नींद से जागे तो अपनी मां का शव दरवाजे के पास देख रोने लगे. रोने की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचित किया."-परिजन

परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका: फिलहाल अभी घटना के बारे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई और किसने की. परिजनों की माने तो महिला के शरीर में लगे मिट्टी और फटे हुए कपड़े को देखकर किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की जा रही है. महिला के गले में सूजन हो गई थी और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने इसकी गला दबाकर हत्या कर दी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई है.

"शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा और महिला के मौत की वजह भी उजागर की जाएगी. अभी तक मौत के पीछे का कारण साफ नहीं पाया है."- विक्रम कुमार, थाना अध्यक्ष, जादोपुर

पढ़ें-बेगूसराय में महिला की संदिग्ध मौत, मिर्च तोड़ने के लिए गई थी खेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details