गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव (Woman suspicious death in Gopalganj) बरामद हुआ है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा गांव की है जहां एक 35 वर्षीय महिला का शव पुलिस को दरवाजे के पास से मिला है. महिला घर में अपने चार बच्चों के साथ रह रही थी. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र पतहार गांव निवासी शेष नारायण यादव की पत्नी उषा देवी के रूप में की गई है.
पढ़ें-कैमूर में संदेहास्पद स्थिति में नहर से युवक का शव बरामद
दरवाजे के पास से मिला शव: दरअसल मृतिका उषा देवी अपने चार बच्चों के साथ पतहरा गांव में रहती थी. उसका पति रोहतक में किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है, हर रोज की तरह बुधवार की शाम भी मृतिका अपने बच्चों के साथ खाना खाकर घर में सो गई थी लेकिन सुबह जब बच्चे नींद से जागे तो उन्होंने अपनी मां का शव दरवाजे के पास पाया, जिसे देख वह रोने लगे. रोने की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचित किया. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.