बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: पति और भाभी के बीच अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा महंगा, पत्नी की हत्या - देवर और भाभी के बीच अवैध संबंध

पिछले 10 सालों से देवर और भाभी के बीच अवैध संबंध था. पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो पति ने उसकी जान ले ली और भाभी के साथ फरार हो गया. मामला गोपालगंज का है. पढ़ें पूरी खबर..

wife murdered for opposing illegal relationship
wife murdered for opposing illegal relationship

By

Published : Jun 5, 2023, 3:54 PM IST

गोपालगंज:जिले के विश्वम्भरपूर थाना क्षेत्र में भाभी के साथअवैध संबंध कायम रखने का विरोध करना एक पत्नी को महंगा पड़ गया. पति द्वारा 48 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें-Bihar Crime: अवैध संबंध में बचपन के दोस्त की हत्या, Crime Patrol और CID देखकर बनाया प्लान

अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या: पुलिस ने पूछताछ के बाद पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि यूपी के कुशीनगर जिले चित्तहां थाना क्षेत्र की महिला की शादी 30 वर्ष पहले हुई थी. महिला की एक 20 साल की बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है.

10 साल से था भाभी के साथ रिश्ता:मृतका के भाई ने बताया कि उसके बहनोई के भाई की 15 साल पहले मौत हो गई थी. उसका एक बेटा और दो बेटी है, तीनों की शादी भी हो चुकी है. पिछले 10 वर्षो से पति और उसकी भाभी के बीच अवैध संबंध था.

भाभी के बेटे ने भी किया था विरोध: देवर और भाभी दोनों साथ रहने लगे. इस अवैध संबंध का हमेशा विरोध करती थी लेकिन विरोध करने पर उसका पति हमेशा मारपीट करता था. वहीं अपनी मां और चाचा के बीच के संबंधों की जानकारी जब उसके बेटे को हुई तो उसने भी विरोध किया और फिर घर छोड़कर चला गया.

"मेरी बहन के साथ मारपीट करता था. कई बार समझाया बुझाया गया. इसी बीच जानकारी मिली कि देर रात उसके पति ने उसकी हत्या कर दी और शव का दाह संस्कार करने की तैयारी कर रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी गयी."- मृतका का भाई

आरोपी पति गिरफ्तार, भाभी फरार:सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के आने की भनक लगते ही मृतक महिला का पति और उसकी भाभी फरार हो गए. हालांकि मृतका के पति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया. वहीं भाभी अब भी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details