गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजमें शादी के बाद पति का गांव की एक दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी के बाद नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, साथ ही आरोपी पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है. परिजन ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज: ईयरफोन लगाकर दूल्हा गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम को कुचला, सिवान में इलाज के दौरान मौत
दोनों के बीच बन गई थी दूरी :मारपीट के बाद पति पत्नी के बीच दूरी बनती गई. इस बीच बीते बुधवार की शाम को पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पति की पिटाई के बाद जख्मी हालत में नवविवाहिता ने इसकी सूचना फोन कर अपने मायके के लोगों को दी. जिसके बाद मायके के लोग गांव पहुंच कर उसका इलाज कराने के लिए अपने साथ लेकर चले गए.