बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: बेटे की चाहत में '4 बच्चों की मां' से बनाए संबंध, 'पत्नी ने किया विरोध तो जहर देकर मार डाला' - Husband accused of killing woman in Gopalganj

गोपालगंज में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी का बच्चेदानी का ऑपरेशन करा दिया. तब जाकर उसने बेटे की चाह में अपनी पड़ोसी में रहने वाली एक चार बच्चों की मां के साथ अवैध संबंध बनाने लगा. जब उसकी पत्नी को इस बात की जानकारी मिली, तब उसने इस काम के लिए अपने पति का विरोध करने लगी. तभी प्रेमिका की चाहत में पति ने अपनी पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी.पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में महिला की हत्या का पति पर आरोप
गोपालगंज में महिला की हत्या का पति पर आरोप

By

Published : Mar 31, 2023, 2:31 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में महिला का शव बरामद (Dead Body Of woman Found In Gopalganj) हुआ. विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के धुपसागर फुलवरिया गांव में अवैध संबंध के कारण एक व्यक्ति पर पत्नी को जहर देकर हत्या का आरोप लगा है. मृतक महिला के भाई ने स्थानीय थाना में बहन के पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है.

ये भी पढे़ं-बेटे की चाहत में गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति समेत ससुरालवाले फरार

महिला को जहर देकर मारने का आरोप: उसके बाद बेटे की चाहत में काफी दिनों तक अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया. वह अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था. रात के समय में जागकर वह घर से निकलकर दूसरी महिला के पास चला जाता था. उस महिला का पति विदेश में रहकर काम करता है. जब इस बात की जानकारी पत्नी को हुई. तब उसने पति का विरोध करने लगी. उसके बावजूद पति ने अवैध संबंध कायम रखने के साथ ही उस महिला से शादी भी करना चाहता था. पत्नी ने विरोध करने के बावजूद भी पति के बारे में पूरी आपबीती अपने मायके वालों को सुनाई. उसने मायके वालों ने कहा कि पति को समझा बुझाकर सही से रहने की सलाह दी. इसके बावजूद भी वह नहीं माना.

2006 में हुई थी शादी:नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुण्ड गांव निवासी रघुराम ने अपनी बेटी रीना की शादी 2006 में धूपसागर फुलवरिया निवासी रामपति राम के बेटे नंद जी राम के साथ की थी. शादी के बाद एक बच्ची ने जन्म लिया जो अभी 12 साल की है. मृतक का भाई चंदन कुमार ने अपने बहनोई नंदजी पर बहन की जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. उसके अनुसार पिछले 6 माह से नन्द जी के पड़ोस की एक चार बच्चो की मां के साथ अवैध संबंध था. उस महिला के साथ अवैध संबंध को जारी रखने के लिए बहनोई ने उसकी बहन रीना का बच्चेदानी का ऑपरेशन करा दिया. मृत की पहचान धुपसागर फुलवरिया ग़ांव निवासी नंद जी राम की पत्नी रीना देवी के रूप में की गई

"मुझे जानकारी मिली कि मेरी बहन की मौत हो गई. तब हम वहां जाकर देखने के बाद पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर पुलिस जब घर पहुंची. उस समय तक घर से सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये. जबकि कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक महिला के ससुर को अपने हिरासत में लिया".-
:चंदन कुमार, मृतका के भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details