गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में एक महिला को उसके पति ने अपने मायके से पैसा मंगाने के लिए खूब (Wife beaten up for dowry and injured in Gopalganj) पीटा. यहां तक की उसकी जान लेने की कोशिश की. किसी तरह महिला अपने पति के चंगुल से बचकर भागी और अस्पताल में अपना इलाज करा रही है. महिला दिव्यांग बताई जा रही है. यह घटना जिला के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव का है.
ये भी पढ़ेंःप्यार में महिला की लगवायी नौकरी, फिर महिला ने थाने में कर दी युवक की शिकायत, इसके बाद क्या हुआ पढ़िये
जख्मी महिला का अस्पताल में चल रहा इलाजः मीरअलीपुर गांव की एक विवाहिता अफसाना खातून का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसके शरीर और चेहरे पर कई सारे जख्म के दाग है. अफसाना ने बताया कि उसका यह हाल उसके पति ने किया है. उसका पति उसे जान से मारना चाहता था, लेकिन वह किसी तहर वहां से जान बचाकर भागी है. अफसाना मीरअलीपुर गांव निवासी रौनक अली की पत्नी है.
मायके से पैसा मंगाने के लिए करता है प्रताड़ितः घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है छपिया गांव निवासी विवाहिता अफसाना खातून की शादी मीरअलीपुर गांव निवासी रौनक अली से जून 2019 में हुई थी. शादी के बाद विवाहिता को पति ने कुछ वर्षों तक ठीक से रखा. इस बीच एक बेटे ने जन्म लिया. विवाहिता का आरोप है कि उसका पति लोगों को विदेश भेजने का काम करता है. अक्सर विवाहिता पर दबाव डाल कर मायके वालों से पैसे मांगता है. ऐसा नहीं करने पर मारपीट व प्रताड़ित करता है. विवाहिता पैर से दिव्यांग है. कई बार उसके मायके वालों ने पैसे दे दिए, लेकिन उसका लालच बढ़ता गया और आए दिन उसे पैसे की मांग करता रहा.
मेरे पति ने जान लेने की कोशिश कीःअफसाना ने बताया कि कल भी उसने पैसा मंगाने का दबाव दिया. ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट करता रहा. इसके बाद उसने कहा कि आज तुम्हारी जान ले लूंगा. फिर रस्सी से गला दबाने लगा और मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इससे उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पड़ गए. विवाहिता का कहना है कि मेरा दो साल के बेटे को भी छीन लिया है. मैं चाहती हूं कि वह मुझे तालाक दे दे, ताकि मैं उसके जुल्म से बच सकूं. वह तालाक भी नहीं दे रहा है. अब चाहे जो हो जाये मैं अब दोबारा उसके पास नही जाऊंगी.
"मेरा पति मुझे बहुत मारता है. हमेशा मायके से पैसा मंगाने का दबाव डालता है और इसके लिए हमेशा मारता है. कई बार पैसा दिया गया. फिर भी पैसे की मांग करता है और मारपीट करता है. आज बोला जान से मार दूंगा और मारपीट कर रस्सी से गला दबाने लगा. मुझे उसके साथ नहीं रहना है. वह कभी भी मेरी जान ले सकता है"-अफसाना खातून, पीड़िता