गोपालगंज:सरेया वार्ड नम्बर एक में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. आरोप है कि मोहल्ले के लोग पिछले डेढ़ साल से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन नगर परिषद का ध्यान अब तक इस ओर नहीं गया.
गोपालगंज: सरैया के वार्ड नंबर एक में जलजमाव से लोग परेशान, प्रशासन नहीं ले रहा है सुध - वार्ड नंबर एक में भरा पानी
जलजमाव की वजह से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को जानकारी दी लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
नालों की सफाई नहीं होने से जलजमाव
मोहल्ले के लोगों को का कहना है कि 6 महीने से नाली की सफाई नहीं हुई है. जिसकी वजह से पानी सड़क पर पानी भर गया है. कई बार शिकायत की गई लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया.
बीमारी का डर
लोग बताते हैं कि 6 महीने से सड़क पर जलजमाव है. जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारी स्वच्छता की बात तो करते हैं लेकिन कोई इसे लेकर गंभीर नहीं है. मौजूदा स्थिति यह है कि ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक दवा का छिड़काव भी नहीं हुआ है. जिस कारण महामारी फैलने की आशंका है.