गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में बाढ़ (Flood In Gopalganj) ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. नेपाल में भारी बारिश से गंडक में उफान आ गया है. जिले के सदर प्रखंड के रामपुर टेनग्राही गांव में बाढ़ का पानी पूरी तरह से प्रवेश कर चुका है. जिससे गांव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. दियारा इलाके के घरों में पानी घुस जाने के कारण अब लोग सड़क के किनारे बैलगाड़ी को ही अपना आशियाना बनाकर रहने को विवश हो गये हैं. ऊपर से इंद्र का कहर नीचे से गण्डक के तांडव के बीच दियारावासी फंसे हुए है लेकिन प्रशासनिक मदद अब तक इन लोगों के पास नहीं पहुंच सकी है.
ये भी पढ़ें-नेपाल में भारी बारिश से बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, VTR की सड़कें लबालब, देखें VIDEO
खोले गए वाल्मीकिनगर बराज के सभी फाटक:दरअसल नेपाल के तराई इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण बाल्मीकि नगर बराज (Valmikinagar Gandak Barrage) से 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी से पार होने के बाद गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जलस्तर बढ़ते ही लोगों के बीच समस्याएं बढ़ने लगी है. उफानाई गंडक नदी ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगो को अपने आगोश में ले लिया है