बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यह कैसी आस्था! महावीरी अखाड़े में अश्लील डांस, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर रही जांच - नर्तकियों के अश्लील डांस का वीडियो वायरल

मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में निकाली गई महावीरी अखाड़े के दौरान नर्तकियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (vulgar dance video viral in Gopalganj) हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. वायरल वीडियो 22 अक्तूबर की रात का बताया जा रहा है.

अश्लील डांस का वीडियो
अश्लील डांस का वीडियो

By

Published : Oct 23, 2022, 8:04 PM IST

गोपालगंजः मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में निकाली गई महावीरी अखाड़े के दौरान नर्तकियों का अश्लील डांस हुआ था. अश्लील डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो (vulgar dance video viral in Gopalganj) रहा है. वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया जाता है कि 22 अक्तूबर की रात का है. Etv bharat वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ेंः धनतेरस पर बाजार में दिखी रौनक, झाड़ू खरीद लोगों ने कायम की पुरानी परंपरा

गोपालगंज महावीरी अखाड़े में अश्लील डांस.

महावीरी अखाड़ा में ऑर्केस्ट्रा का आयोजनः मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर की रात महावीरी अखाड़ा निकला गया था. इस दौरान ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें नर्तकियों ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए थे. डीजे पर बज रहे भोजपुरी गीतों पर नर्तकियों ने अश्लील नृत्य का प्रदर्शन करते हुए अखड़ा में शामिल लोगों का मनोरंजन किया था. जिसका वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

अखाड़े में तैनात मजिस्ट्रेट तमाशबीन रहेः बता दें कि महावीर जी को नगर यात्रा कराने के लिए महावीरी अखाड़ा का जुलूस निकला गया था. जुलूस में विभिन्न इलाकों के छह अखाड़े में लोगों के मनोरंजन के लिए नर्तकियों ने डांस किया था. अखाड़े में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तमाशबीन बने रहे. ट्रैक्टर की ट्रॉली पर डीजे बजा कर अश्लील गीतों पर नर्तकियों ने खूब ठुमके लगाये.

इसे भी पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने गोपालगंज में सूबे की सरकार को सुनाई खरी-खरी, बीजेपी प्रत्याशी का किया प्रचार

वायरल वीडियो की जांच करायी जा रहीः महावीरी अखाड़ा में नर्तकियों के अश्लील डांस का वीडियो वायरल (vulgar dance video viral in Gopalganj) होने के बाद हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि अखाड़ा मेले में डीजे पर अश्लील गीतों पर नर्तकियों के प्रदर्शन को लेकर वीडियोग्राफी एवं सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की जांच करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई की जाएगी.

"अखाड़ा मेले में डीजे पर अश्लील गीतों पर नर्तकियों के प्रदर्शन को लेकर वीडियोग्राफी एवं सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की जांच करायी जा रही है. मामला सही पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करवाई की जाएगी"-नरेश कुमार, एसडीपीओ

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details