पटना:बिहार मेंमोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (Mokama and Gopalganj By Elections) के लिए प्रचार का शोर थम चुका है. उम्मीदवार अब डोर टू डोर कैंपेन कर अपने लिए वोट मांगने में जुटे हैं. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 6 नवंबर का मतगणना होगी. वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. आज पोलिंग पार्टी को मोकामा और गोपालगंज के लिए डिस्पैच किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा उपचुनाव का थमा चुनावी शोर, 3 को होगी वोटिंग, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे
मोकामा और गोपालगंज में 3 नवंबर को वोटिग:बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. उधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे.
मोकामा में 2 लाख 80 हजार मतदाता: मोकामा में लगभग 2 लाख 80 हजार मतदाता 175 भवन के 289 बूथों पर 3 नवंबर को मतदान करेंगे. सभी भवनों पर केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक दो भवन पर पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक पांच भवन पर सेक्टर बनाया गया है. मोकामा, घोषबरी और पंडारक प्रखंड को जॉन के रूप में बनाया गया है. 289 बूथो में से 32 बूथ को छोड़कर सभी बूथ को क्रिटिकल श्रेणी में रखी गई है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 9 थाना पड़ते हैं, जिसमें चुनाव को लेकर सभी थानों में पैरामिलिट्री फोर्स को सुरक्षित रखने की बात कही गई है.