गोपालगंज:बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. गोपालगंज जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर 14 प्रखंड मुख्यालयों पर मतदान की प्रक्रिया (Voting for Bihar MLC Election) होगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सोमवार की सुबह आठ बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: उन्होंने बताया कि जिले के 14 प्रखंड मुख्यालय को मतदान केंद्र बनाए गया है. सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गए हैं. जोनल, सुपर जोनल, मल्टी जोनल के रूप में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी. भीड़ और वोटरों को प्रभावित करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मतदाताओं को बैलेट पेपर ड्राप करके ही बाहर निकलना है. वैलेट पेपर के साथ छेड़छाड़ करने पर सख्त करवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें:पर्व और MLC चुनाव के मद्देनजर जमुई में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन:डीएम ने आश्वस्त किया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावारण में मतदान संपन्न कराया जाएगा. निर्वाचन के दिन मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए सभी मतदान कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के बाद पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पोल्ड मैटेरियल बज्रगृह में पी.सी.सी.पी. दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की अभिरक्षा में अम्बेडकर भवन स्थित बज्रगृह में जमा किया जायेगा. इसके साथ ही संबंद्ध सभी पोलिंग पार्टी पूर्व निर्धारित रूटचार्ट के अनुरूप ही बज्रगृह के लिए जाएंगे.