गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक बारिश नहीं होने के कारण अपने खेत में धान के फसल पकड़ कर फफक-फफक कर रो रहा है. साथ ही बारिश के लिए ईश्वर से गुहार लगा रहा है. वायरल विडियो में युवक रोने के साथ ही बादल और वर्षा से गोपालगंज जिले में बारिश करने की अपील (Farmers upset due to drought in Bihar) कर रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार में सूखे से बेहाल किसान का खेत में फूट-फूटकर रोते हुए Video वायरल
युवक का वीडियो वायरल:30 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में साफफ देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का जमीन पर हाथ पीट-पीटकर रो रहा है. वह बार-बार बोल रहा है गोपालगंज में बारिश जम के बरसो. अगर गोपालगंज के लोगों ने कोई पाप किया है तो उसके बदले में वह आपसे माफी मांगता है प्रार्थना करता है कि जिले में इतनी बारिश हो कि यहां की जो भी फसलें सूख रही है. वह बारिश के पानी से लहलहा उठे. दरअसल, पूरे बिहार में सूखे के हालात हैं. बारिश नहीं होने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, गोपालगंज में सूखे से हर तबका परेशान है. खेतों में लगी धान की फसल सूखने लगी है.
बारिश नहीं होने से किसान परेशान:कुछ दिनों पूर्व गंडक नदी में वाल्मिकी नगर बराज से ढाई लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया था. जिससे जिले के निचले इलाके में बाढ़ के आसार दिखने लगे थे. वहीं, दूसरी तरफ से जिले में बारिश नहीं हुई है. जिसकी वजह से जिले में धान की फसल सूखने लगी है. ऐसे हालात में गोपालगंज के इस युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की वायरल वीडियो में रोने और हाथ पटक कर बारिश की आस लगाने वाले लड़के का क्या नाम है और वह कहां का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-नेपाली नगर पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- 'जरूरत पड़ी तो यहां के लोगों के लिए आंदोलन करेंगे'