गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में सदर एसडीपीओ द्वारा लोगों को धमकाने का वीडियो (Viral Video of SDPO Threatening People in Gopalganj) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 12 फरवरी का बताया जा रहा है. बैकुंठपुर थाने के हमीदपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक की बेखौफ अपराधियों ने 11 फरवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना से नाराज लोग दो दिन बाद सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे थे. रोड जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने सड़क से जाम हटाने के लिए उग्र भीड़ को जमकर धमकी दी, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो चोर गिरफ्तार, 3 फरवरी को हुई थी चोरी
मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाने के हमीदपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह की बेखौफ अपराधियों ने 11 फरवरी को दिनदहाड़े पकड़ी मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी और 4 लाख 71 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये थे. हत्या के दो दिन बाद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक के परिजन और स्थानीय व्यवसायियों के साथ लोगों ने राजापट्टी कोठी के पास सड़क जाम कर दिया था. जनता अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी. इस दौरान सदर एसडीपीओ संजीव कुमार अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग रहे जनता को खाकी और कानून का धौंस दिखाते हुए धमकाना शुरू कर दिया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में सदर एसडीपीओ कह रहे हैं कि, 'इ जो आज किये हैं न, ये भारी पड़ जायेगा. इतना लोगों के सामने कह रहे हैं कि भारी पड़ जायेगा. बाइनेम एफआइआर करेंगे और अभी न कूद रहे हैं. जब एक-एक के घर छपरा और सिवान में खोजवायेंगे न.. तब देखिएगा. रिकॉर्ड कर लो जितना करना है. जितना करना है कर लो रिकॉर्ड, लिख लो. सब नेतागिरी छुड़ा देंगे. कर लो जितना नेतागिरी करना है.'इस मामले में बैकुंठपुर थाने में थानाध्यक्ष धनंजय राय के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है.