गोपालगंज: जिला प्रशासन ने डीजे और डांसर के डांस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके, अखाड़ा समितियां बंदूक की नोक पर डांस करा रहे हैं. जिले से ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
गोपालगंज में सरेआम चला 'तमंचे पर डिस्को', वीडियो वायरल - gopalganj news
जिले से एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में जहां एक ओर डांसर थिरकती हुई नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ एक युवक तमंचा लहराता हुआ दिख रहा है.
गोपालगंज में अखाड़ा समिति के एक जुलूस में पिस्तौल की नोक पर नर्तकियों को नचाया गया. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि डांस के दौरान एक युवक पिस्टल लोड कर रहा है. इसके बाद वो इसे हवा में लहराते हुए दिखाई दे रहा है.
इस अखाड़े का जुलूस!
जानकारी मुताबिक वायरल हुए वीडियो को जिले के महावीरी अखाड़ा समिति चौका नंबर पांच के जुलूस का बताया जा रहा है. हालांकि,प्रशासन ने दावा किया है कि महावीरी अखाड़े का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है. बता दें कि इससे पहले भी इसी अखाड़े का कुचायकोट में निकले जुलूस में नर्तकियों ने जमकर डांस किया था. इस बाबत कई लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. अब देखना है कि इस वायरल वीडियो पर जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है?