गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण के मतदान (Second Phase Polling) के बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें एक पक्ष के सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें -गया में मुखिया प्रत्याशी के परिवार पर हमला, 3 बेटे और बहू समेत 6 लोग जख्मी
मामला जिले के विजयीपुर प्रखंड (Vijayipur Block) के बेलवा पंचायत (Belwa Panchayat) की है. बताया जा रहा है कि मतदान समाप्त होते ही निवर्तमान मुखिया और मुखिया प्रत्याशी में मामूली विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. इसी कहासुनी के बीच दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे.