बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदान के बाद प्रत्याशियों के बीच हिंसक झड़प, 2 की हालत चिंताजनक - Belwa Panchayat

गोपालगंज में मतदान सपन्न होने के बाद वर्तमान मुखिया और मुखिया प्रत्याशी के बीच मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट की गई. जिसमें एक पक्ष के सात लोगों जख्मी हो गए है. दो की हालत चिंताजनक बातई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Violent clash between two parties after panchayat election polling in Gopalganj
Violent clash between two parties after panchayat election polling in Gopalganj

By

Published : Sep 30, 2021, 7:58 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण के मतदान (Second Phase Polling) के बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें एक पक्ष के सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -गया में मुखिया प्रत्याशी के परिवार पर हमला, 3 बेटे और बहू समेत 6 लोग जख्मी

मामला जिले के विजयीपुर प्रखंड (Vijayipur Block) के बेलवा पंचायत (Belwa Panchayat) की है. बताया जा रहा है कि मतदान समाप्त होते ही निवर्तमान मुखिया और मुखिया प्रत्याशी में मामूली विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. इसी कहासुनी के बीच दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे.

इस मारपीट की घटना में मुखिया प्रत्याशी के सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मियों ने बताया वे लोग वर्तमान मुखिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. मतदान के बाद हमारी स्थिति अच्छी है. जिससे खुन्नस निकलने के लिए निवर्तमान मुखिया और उनके लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट किया.

बात दें कि इस मामले को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच तनाव बना हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की बिंदुवार जांच शुरू कर रही दी है. पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से मिलकर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. साथ मारपीट के दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें -मतदान के बाद प्रत्याशी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, दोनों ओर से चली गोली और लाठी-डंडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details