गोपालगंज(विजयीपुर):जमीन विवाद में हिंसक झड़प हुई. मामला विजयीपुर थाना क्षेत्र के पटखौली गांव का है. जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
गोपालगंज: जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, मारपीट में चार लोग जख्मी - गोपालगंज विजयीपुर
गोपालगंज के विजयीपुर में जमीन को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई. इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जाता है कि फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दरअसल, जमीन को लेकर यहां दो पाटीदार आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष के स्व. गोरख सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह और उसके पुत्र धर्मेंद्र सिंह, राम अयोध्या सिंह के अलावा उसके पुत्र परवीन सिंह जख्मी हो गए. आनन-फानन में अन्य परिजनों ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए विजयीपुर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
सदर अस्पताल में इलाज जारी
विजयीपुर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है. पूर्व को लेकर हुए जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. मामले में दोनों पक्षो के ओर से स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.