गोपालगंज:बिहार विधानसभा 2020 चुनाव की घोषणा के साथ पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसको देखते हुए डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने समाहरणालय सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें चुनावी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
जिलाधिकारी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक, आचार संहिता उल्लंघन पर हुई चर्चा
गोपालगंज डीएम अरशद अजीज ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में सभी को करना पड़ेगा. इसको लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों के साथ मीटिंग कर सभी जानकारियां दे दी गई है.
मतदाताओं की संख्या
डीएम ने बताया कि जिले के 6 विधानसभा में दूसरे चरण में मतदान होंगे. जिसको लेकर 9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा और नॉमिनेशन डालने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक होगी. स्क्रूटनी की तिथि 17 अक्टूबर जबकि 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे. जिले में 3 नवंबर को मतदान होंगे और 10 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है. जिले में मूल मतदान केंद्र 1906 हैं और सहायक मतदान केंद्र 857 हैं. कुल मतदान केंद्र की संख्या 2763 हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 76 हजार 827 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 64 हजार 385 है और महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 12 हजार 369 है. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 74 है.
निर्भीक मतदान कराने की तैयारी
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, पारदर्शी और निर्भीक मतदान कराने को लेकर पहले ही सभी तैयारियां कर ली गई हैं. कुल मतदानकर्मी की संख्या 17892 है. जिसमें केंद्र सरकार के 726 पुरूष और 42 महिला कर्मी शामिल हैं. जिले में कुल 1906 मूल मतदान केंद्र हैं और 1000 से अधिक मतदाता वाले बूथों के लिए 857 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें 36 चलंत मतदान केंद्र हैं और 17 ऐसे हैं. जिसे मूल भवन से अलग बनाया गया है. शहरी क्षेत्र में 174 मतदान केंद्र जिसमें मूल मतदान केन्द्र की संख्या 113 और 61 सहायक है. कोविड को देखते हुए बज्र गृह मतगणना केंद्र को दो जगह अलग-अलग बनाया गया है. स्वच्छ निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण मतदान के लिए 18146 कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया गया है. जिसमें 194 सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति पूर्व में ही कर ली गई है.