गोपालगंज:कोरोनाके बढ़ते मामले (Corona Cases In Bihar) को देखते हुए एक ओर जहां लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर लोग इन नियमों की धज्जियां उड़ाने (Violation Of Corona Guideline) में पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है. जहां सदर अस्पताल में कोरोना गाइडलाइन (Violation Of Corona Guideline In Sadar Hospital) को ताख पर रखकर जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब अस्पताल में ही इस तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है, तो अन्य जगहों पर कैसी स्थिति होगी?
इसे भी पढ़ें:नालंदा डाक अधीक्षक की अनोखी पहल, कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों तक पहुंच रहा मेडिकल किट
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ सदर अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. कोरोना जांच समेत कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का भी कार्य किया जा रहा है. लेकिन ऐसे में जो स्थिति देखने को मिल रही है वो काफी चौकाने वाली है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि यहां लोग कोरोना को भगाने के लिए वैक्सीन लगवाने नहीं बल्कि कोरोना को दावत देने पहुंच रहे हैं.