बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ झाड़ू लेकर किया प्रदर्शन, स्कूल में की तालाबंदी - गोपालगंज में प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रदर्शन

प्रधानाध्यापक जब प्रभार लेने गए तो ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और उन्हें भगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि लड़कियों के साथ अभय बैठा का व्यवहार ठीक नहीं है.

villagers protest against headmaster in banka
प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों ने झाड़ू लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2020, 8:26 PM IST

गोपालगंज:जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुपौली में शनिवार को अभिभावकों और ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ स्कूल में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि अनियमितता के आरोप में बर्खास्त प्रधानाध्यापक को फिर से उसी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर बहाल कर दिया गया है. उनका स्कूल के प्रति रवैया ठीक नहीं है. इसलिए उनके जॉइनिंग के विरोध में लोगों ने हंगामा किया.

प्रधानाध्यापक पर कई संगीन आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक अभय बैठा पर कई संगीन आरोप थे. जिसके बाद विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन उन्हें फिर दोबारा इसी स्कूल में प्रधानाध्यापक बनाकर भेजा दिया गया. जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं. क्योंकि अभय बैठा का आचरण सही नहीं है. बता दें कि अनियमितता और कई आरोपों की वजह से पूर्व हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद प्रभार पुष्पा कुमारी को मिल गया. वहीं फिर से दोबारा विभाग ने हेडमास्टर को उसी स्कूल का प्रभार दे दिया.

झाडू़ लेकर प्रदर्शन करती महिलाएं

महिलाओं ने झाड़ू लेकर किया प्रदर्शन
प्रधानाध्यापक जब प्रभार लेने गए तो ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और उन्हें भगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि लड़कियों के साथ अभय बैठा का व्यवहार ठीक नहीं है. इस दौरान ग्रामीण महिलाएं हाथों में झाड़ू लेकर स्कूल के बाहर खड़ी रहीं. उन्होंने कहा कि जब तक उनको यहां से हटाया नहीं जाएगा, तब तक हम लोग ताला नहीं खोलेंगे.

लोगों ने किया प्रदर्शन

वहीं, जब स्कूल के बच्चों से बात की गई तो उन्होंने प्रधानाध्यापक पर कई संगीन आरोप लगाए. इस मामले पर जब प्रखंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details