गोपालगंज:जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुपौली में शनिवार को अभिभावकों और ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ स्कूल में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि अनियमितता के आरोप में बर्खास्त प्रधानाध्यापक को फिर से उसी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर बहाल कर दिया गया है. उनका स्कूल के प्रति रवैया ठीक नहीं है. इसलिए उनके जॉइनिंग के विरोध में लोगों ने हंगामा किया.
प्रधानाध्यापक पर कई संगीन आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक अभय बैठा पर कई संगीन आरोप थे. जिसके बाद विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन उन्हें फिर दोबारा इसी स्कूल में प्रधानाध्यापक बनाकर भेजा दिया गया. जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं. क्योंकि अभय बैठा का आचरण सही नहीं है. बता दें कि अनियमितता और कई आरोपों की वजह से पूर्व हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद प्रभार पुष्पा कुमारी को मिल गया. वहीं फिर से दोबारा विभाग ने हेडमास्टर को उसी स्कूल का प्रभार दे दिया.