गोपालगंज: सदर प्रखंड के मंगुरहा छरकी बांध के निर्माणमें ग्रामीणों ने मिट्टी के जगह बालू डालने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बांध में मिट्टी डालने की मांग की.
ये भी पढ़ें-Yaas Effect in Gaya: शेरघाटी के समीप नदी के तेज बहाव में ध्वस्त हुई सगाही-डोभी मार्ग की पुलिया
बता दें कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विभिन्न बांधों की मजबूती का कार्य चल रहा है. बाढ़ से बचाव के लिए बांधों को मजबूत किया जा रहा है. इसी क्रम में सदर प्रखंड के मुगरहा छरक बांध पर मजबूती का कार्य चल रहा है. हलांकि, यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि बांध की मजबूती के लिए मिट्टी की जगह बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे बांध मजबूत न होकर और कमजोर होगा. ऐसे में बाढ़ के समय ज्यादा नुकसान होने की आशंका है.