बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैटरी चोरी करता युवक चढ़ा भीड़ के हत्थे, ग्रामीणों ने पहले पीटा फिर शरीर को गर्म सलाखों से दागा - गोपालगंज में चोर की पिटाई

बिहार के गोपालगंज में चोर की पिटाई (Villagers beat up thief in Gopalganj) की गई है. दरअसल, रात करीब एक बजे चोरी करते समय एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है.

बैट्री चोरी करने के आरोप में युवक की जमकर पिटाई
बैट्री चोरी करने के आरोप में युवक की जमकर पिटाई

By

Published : Aug 2, 2022, 1:23 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में चोरी करते समय एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ (Villagers caught youth stealing battery and beaten) लिया. इसके बाद चोर पर ग्रामीणों का कहर टूट पड़ा. ग्रामीणों ने चोर को बंधक बनाकर उसकी रात भर बेरहमी से पिटाई की. पिटाई के दौरान चोर के पूरे शरीर को गर्म सलाखों से दागा गया. जिससे उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पड़ गए हैं. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अपने अभिरक्षा में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा इलाज करवाया. फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के नवका टोला कला खानपुर गांव निवासी रियाजुद्दीन साह का बेटा दिलजान साह के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डसा, जिंदा प्लास्टिक में बंद कर पहुंची अस्पताल, देखें VIDEO

बैटरीचोरी के आरोपी की पिटाई:दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि आरोपी युवक दिलजान साह नगर थाना क्षेत्र के चौराव गांव में मंगलवार की रात करीब एक बजे खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने लगा. इसी बीच वहां के लोगों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी. आरोपी युवक ने बताया कि रात से लेकर सुबह 5 बजे तक पिटाई की गई. आरोपी का आरोप है कि उसके पूरे शरीर को गर्म सलाखों से कई जगह दागा गया.

आरोपी चोर ने अपना जुर्म कबूला:आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वह बैटरी की चोरी करने जा रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने आरोपी को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया है. नगर थाना पुलिस पीड़ित को सदर अस्पताल में लेकर भर्ती कराया है. नगर थाना पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- झमाझम बारिश ने खोल दी व्यवस्था की पोल, झील में तब्दील हुआ गोपालगंज सदर अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details