गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने चोर की लात, घूसों और बेल्ट से पिटाई कर दी. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के घोष मोड़ के पास की है. जहां लोगों ने बाइक चोर को चोरी करते हुए पकड़ लिया. लोगों ने चोर की पिटाई करते हुए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे पुलिस ने हवाले कर दिया (Bike thief arrested in Gopalganj).
ये भी पढ़ें- बिहार में एक और झपट्टामार चोर की शामत, चलती ट्रेन से खींची बाली तो लोगों ने खदेड़कर पीटा, देखें VIDEO
बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव निवासी काशीराम के बेटा संतोष कुमार अपनी मां प्रभावती देवी का इलाज कराने के लिए बाइक से सदर अस्पताल आया था. इसी बीच वह अपनी बाइक को सदर अस्पताल परिसर में खड़ी कर पर्ची कटवाने चला गया, जब वह बाहर देखा तो उसकी बाइक एक युवक लेकर भाग रहा था.