नालंदा:जिले में जमीनी विवाद सुलझाने गये सीओ और थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के बृजपुर गांव की है. मौके पर डीएसपी और एसडीओ पहुंच गये हैं. घटना के बाद उपद्रवी को चिन्हित कर कार्रवाई में प्रशासन जुट गई है. फिलहाल पूरे गांव में तनाव व्याप्त है.
जमीन की घेराबंदी की कोशिश
बताया जाता है कि विगत कुछ दिनों से अतिक्रमणकारियों के द्वारा सरकारी जमीन की घेराबंदी की कोशिश की जा रही थी. जिसकी शिकायत पुलिस और अंचल अधिकारी को मिली थी. इसी मामले को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी मौके पर पहुंची. लेकिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और विरोध करना शुरू कर दिया.